अमेरिका के 50 राज्य के 70 लाख लोग डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सड़क पर क्यों? क्या है No King आंदोलन?

Share this Video

पूरे अमेरिका के 50 राज्यों में 70 लाख लोग ट्रंप के खिलाफ No King आंदोलन चला रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े आंदोलन हैं। जो किसी भी राष्ट्रपति के खिलाफ चलाया जा रहा हैं यह आंदोलन ट्रंप की विभिन्न नीतियों से परेशान अमेरिकी के लोग चला रहे हैं, प्रमुख रूप से Tariffs, फॉरेन पॉलिसी, रिसेशन, इन्फ्लेशन को लेकर चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से ट्रंप एक राजा की तरह एक्ट कर रहे हैं और वह अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। तो अमेरिका एक डेमोक्रेसी यहां कोई लीडर अपनी मनमर्जी नहीं चला सकता इन सभी बातों को लेकर USA मैं इन दिनों भारी आक्रोश है ट्रंप के खिलाफ

Related Video