UP Election 2022: राजस्थान के बेरोजगार यूपी आये प्रियंका से हिसाब लेने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राजस्थान से आए युवा जिस तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं यह नैतिकता के खिलाफ है। यदि उनकी मांगों पर राजस्थान में कांग्रेस शासित राज्य में सुनवाई नहीं हो रही है तो उन्हें आईसीसी दिल्ली जाकर अपनी बात रखनी चाहिए।

Share this Video

लखनऊ: राजधानी बेरोजगारों का धरना स्थल बन चुका है, रविवार शाम राजस्थान (Rajasthan) से सैकड़ों की संख्या में आये बेरोजगार युवक और युवतियां कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। बता दें कि रविवार शाम से लगातार कांग्रेस मुख्यालय पर राजस्थान से आये बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी रहा। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए वह कांग्रेस की यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं।

बेरोजगारों ने दिखाया अमानवीय चेहरा

वहीं मुख्यालय के बाहर हो रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि राजस्थान से आए युवा जिस तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं यह नैतिकता के खिलाफ है। यदि उनकी मांगों पर राजस्थान में कांग्रेस शासित राज्य में सुनवाई नहीं हो रही है तो उन्हें आईसीसी दिल्ली जाकर अपनी बात रखनी चाहिए। इसके साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदर्शनकारियों को कंबल रजाई और टेंट की व्यवस्था की गई थी। मगर उन्होंने अमानवीय व्यवहार करते हुए इसे स्वीकार नहीं किया। जिससे पता चलता है कि यह लोग कहीं ना कहीं यह प्रायोजित लोग हैं।

Related Video