मरीज को खासने पर, खड़े होने पर आ रही थी सूजन, जांच के बाद पता चली ये बीमारी

हेल्थ। हर्निया पेट से जुड़ी समस्या है। कई बार हर्निया में तेज दर्द होता है। पेट के अंदरूनी अंगों को पैक करके रखने वाली मांसपेशियों से बनी झिल्ली जब कमजोर हो जाती है, और अंदरूनी अंग बाहर निकलने लगते हैं, तो हर्निया कहलाता है। डॉक्टर ने शेयर की एक मरीज की कहानी। मरीज को खासने पर, खड़े होने पर सूजन आ जाती थी।जांच के बाद पता लगा कि मरीज को हर्निया है।

/ Updated: Sep 15 2019, 01:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हेल्थ। हर्निया पेट से जुड़ी समस्या है। कई बार हर्निया में तेज दर्द होता है। पेट के अंदरूनी अंगों को पैक करके रखने वाली मांसपेशियों से बनी झिल्ली जब कमजोर हो जाती है, और अंदरूनी अंग बाहर निकलने लगते हैं, तो हर्निया कहलाता है। डॉक्टर ने शेयर की एक मरीज की कहानी। मरीज को खासने पर, खड़े होने पर सूजन आ जाती थी।जांच के बाद पता लगा कि मरीज को हर्निया है।

किसको हो सकती है ये बीमारी  
हर्निया बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है
प्रेग्नेंट महिलाओं में इसके होने की संभवना ज्यादा होती है
प्रेग्नेंट महिलाओं को इन बातों का खास ध्यान रखना है 
झुक कर वजन नहीं उठाना, ज्यादा देर तक झुके न रहना


हर्निया बीमारी के लक्षण 
खांसी: लंबे समय तक खांसी रहे तो हर्निया हो सकता है क्योंकि खांसी से पेट पर प्रेशर पड़ता
मोटापा: मोटापा बढ़ने पर मसल्स पर प्रेशर पड़ता है और वे दो हिस्सों में बंट जाती हैं
कब्ज: लगातार कब्ज की शिकायत रहने पर भी हर्निया हो सकता है
पेशाब करने में दिक्कत: पेशाब करने में दिक्कत या रुकावट होने पर भी हर्निया की आशंका बढ़ जाती है
मसल्स की कमजोरी: अगर प्रेग्नेंसी में प्रोटीन कम लें या पूरा पोषण नहीं हो तो मसल्स कमजोर हो जाती हैं


इस बीमारी का इलाज 
ये एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज ऑपरेशन से ही मुमकिन है
ऑपरेशन,ओपन सर्जरी, और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी  से होता है
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से मरीज को जल्दी रिकवर किया जा सकता है  
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में मरीज एक दिन में चलफिर सकता है


सलाह: अचानक बढ़ने लगे पेट, बार-बार खासी आना..शरीर में सूजन आने पर डॉक्टर से करवाएं हर्निया की जांच