हेल्थ अलर्ट: जहरीली हवा से बढ़ रहे अस्थमा के मरीज, इस तरह से होता है इसका इलाज
वीडियो डेस्क: दिल्ली की जहरीली हवा का खतरा अभी भी बना हुआ है। क्योंकि धूल और धुंए का गुबार कम नहीं हुआ है। इधर मौसमी बदलाव की वजह से हल्के कोहरे की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए फिलहाल स्मॉग का खतरा बना रहेगा। क्योंकि यह और बने रहने की संभावना है। इसलिए सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचें।
वीडियो डेस्क: दिल्ली की जहरीली हवा का खतरा अभी भी बना हुआ है। क्योंकि धूल और धुंए का गुबार कम नहीं हुआ है। इधर मौसमी बदलाव की वजह से हल्के कोहरे की शुरुआत हो चुकी है इसलिए फिलहाल स्मॉग का खतरा बना रहेगा क्योंकि ये और बने रहने की संभावना है। इसलिए सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचें। खासकर दिल्ली या उसके आसपास के शहरों की यात्रा को टाल दें। एमडी डीएम स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ पीएन अग्रवाल के मुताबिक जहरीली हवा से अस्थमा होने की संभावना ज्यादा है। अस्थमा सांस से जुड़ी बीमारी है। वैसे तो सर्दी-जुकाम और फेफड़ों से जुड़ी कई बीमारियों में भी सांस की परेशानी होती है लेकिन अस्थमा में सांस लेते समय सीने में सीटी या सूं-सूं (वीज) जैसी आवाजें आती हैं जो दूसरी बीमारियों में नहीं आती है। इसी से इसकी पहचान जल्द हो जाती है। जानते हैं क्या है अस्थमा। अस्थमा होने के कारण और इसका इलाज।