रांग साइड से टर्न ले रही थी जीप और तेज रफ्तार में थी बस, देखिए फिर कैसे हुआ एक्सीडेंट

एक बस की तेज रफ़्तार 5 मजदूरों की मौत का कारण बन गई। मोड़ पर रास्ता क्रॉस कर रही एक जीप को बस ने जबर्दस्त टक्कर दे मारी। यह भयानक एक्सीडेंट रांची से करीब 25 किमी दूर ओरमांझी के चकला मोड़ पर सोमवार को हुआ।

Share this Video

रांची(झारखंड). तेजरफ्तार एक बार फिर कई लोगों की मौत की वजह बन गई। रांची से करीब 25 किमी दूर ओरमांझी के चकला मोड़ पर सोमवार को एक बस ने जीप को जबर्दस्त टक्कर दे मारी। एक्सीडेंट में 5 मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि जीप रांग साइड से टर्न ले रही थी। हादसे में 6 अन्य मजदूर भी घायल हो गए। उन्हें रिम्स भेजा गया है। जीप में 16 मजदूर सवार थे। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। बस जमशेदपुर से हजारीबाग जा रही थी। ओरमांझी पुलिस के मुताबिक गोला इलाके में रहने वाले ठेकेदार अफजल अंसारी मजदूरों को जीप में बैठकार सिकिदरी काम पर ले जा रहा था। एक्सीडेंट के दौरान इतना तेज धमाका हुआ कि वहां मौजूद लोग बुत बने खड़े रहे गए। वहीं जानवर यहां-वहां भाग खड़े हुए।

Related Video