रेलवे फाटक बंद था महिला ने 2 ट्रैक पार किए, तीसरे ट्रैक पर सोमनाथ एक्सप्रेस आई और हो गया हादसा

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) में डोलरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम चंदा डबलफाटक पर शनिवार सुबह 8.30 बजे हादसे का शिकार हो गई। पटरी पार करते समय वह इटारसी की ओर से आ रही सुपर फास्ट ट्रेन को देख नहीं सकी और उसकी चपेट में आ गई। फाटक के दोनों ओर खड़े लोगों ने महिला को पटरी पार करने के दौरान आवाज भी दी थी, लेकिन तभी ट्रेन आने से वह घबरा कर गलत दिशा में दौड़ लगा दी।

 

टीका लगने से पहले हादसे में मौत

मिली जानकारी के मुताबिक एएनएम महिला (चंदा सोना) ने अधिकारियों से कहा था कि सुबह वह घर जा रही है, दोपहर में आकर वैक्सीन लगवा लेगी, सुबह साढ़े आठ बजे इटरसी की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस की चपेट में एएनएम महिला (चंदा सोना) आ गई, बता दें कि एएनएम महिला पैदल पटरी पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई तो महिला घबराकर उसी के आगे कूद पड़ी, हादसे में एएनएम महिला का सिर कटकर अलग हो गया।

/ Updated: Jan 17 2021, 11:42 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) में डोलरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम चंदा डबलफाटक पर शनिवार सुबह 8.30 बजे हादसे का शिकार हो गई। पटरी पार करते समय वह इटारसी की ओर से आ रही सुपर फास्ट ट्रेन को देख नहीं सकी और उसकी चपेट में आ गई। फाटक के दोनों ओर खड़े लोगों ने महिला को पटरी पार करने के दौरान आवाज भी दी थी, लेकिन तभी ट्रेन आने से वह घबरा कर गलत दिशा में दौड़ लगा दी।

 

टीका लगने से पहले हादसे में मौत

मिली जानकारी के मुताबिक एएनएम महिला (चंदा सोना) ने अधिकारियों से कहा था कि सुबह वह घर जा रही है, दोपहर में आकर वैक्सीन लगवा लेगी, सुबह साढ़े आठ बजे इटरसी की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस की चपेट में एएनएम महिला (चंदा सोना) आ गई, बता दें कि एएनएम महिला पैदल पटरी पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई तो महिला घबराकर उसी के आगे कूद पड़ी, हादसे में एएनएम महिला का सिर कटकर अलग हो गया।