बेंगलुरु से विधायकों ने भेजा वीडियो, कहा- महाराज के साथ हैं 22 विधायक, कमलनाथ से संपर्क वाली बात झूठ

ज्योतिरादित्य समर्थक विधायकों ने वीडियो जारी कर सिंधिया के प्रति निष्ठा जताई है। बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहराए गए इन विधायकों और मंत्रियों ने कहा कि हम पूरी तरह से महाराज के साथ हैं और हमारे बारे में कांग्रेस से मिलने या संपर्क करने की जो भी खबरें आ रही हैं वह भ्रामक और झूठी हैं। हम बेंगलुरु अपनी इच्छा से आए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस का वह दावा भी फेल होता दिख रहा है, जिसमें उनके मंत्रियों ने सिंधिया समर्थक विधायकों से संपर्क होने की बात कही थी। वीडियो जारी करने वालों में 5 मंत्री समेत कुल 17 विधायक शामिल हैं। 

/ Updated: Mar 11 2020, 07:42 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। ज्योतिरादित्य समर्थक विधायकों ने वीडियो जारी कर सिंधिया के प्रति निष्ठा जताई है। बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहराए गए इन विधायकों और मंत्रियों ने कहा कि हम पूरी तरह से महाराज के साथ हैं और हमारे बारे में कांग्रेस से मिलने या संपर्क करने की जो भी खबरें आ रही हैं वह भ्रामक और झूठी हैं। हम बेंगलुरु अपनी इच्छा से आए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस का वह दावा भी फेल होता दिख रहा है, जिसमें उनके मंत्रियों ने सिंधिया समर्थक विधायकों से संपर्क होने की बात कही थी। वीडियो जारी करने वालों में 5 मंत्री समेत कुल 17 विधायक शामिल हैं। 

इन विधायकों ने जारी किया वीडियो
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे तुलसी सिलावट, इमरती देवी, प्रद्यूम्न सिंह, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत के अलावा विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेश धाकड़, रक्षा संतराम सरोनिया, जजपाल सिंह जज्जी, विजेंद्र सिंह, रघुराज कंसाना, ओपीएस भदौरिया, मुन्नालाल गोयल, गिर्राज दंडोतिया, कमलेश जाटव, रणवीर सिंह जाटव, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग और मनोज चौधरी ने वीडियो जारी करके सिंधिया में आस्था जताई है।