23 मंजिला बिल्डिंग के सबसे ऊपरी फ्लोर किया खतरनाक स्टंट, पुलिस ने दर्ज की 3 लोगों के खिलाफ FIR


वीडियो डेस्क।  मुंबई (Mumbai) के उपनगर कांदिवली (Kandivali) में एक ऊंची बिल्डिंग के किनारे पर स्‍टंट करने (Performing stunts) के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दज किया गया है। ये लोग  23 मंजिला भारत SRA बिल्डिंग के सबसे ऊपरी फ्लोर पर खतरनाक स्‍टंट कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  वीडियो में एक शख्‍स स्‍टंट कर रहा था जबकि दो अन्‍य लोग इसे शूट कर रहे थे। एक युवक को 23 मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर के किनारे पर बैठकर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा जा सकता है। ड्रिंक पीने के बाद वह करीब दो फीट की की दूरी पर स्थित किनारे पर छलांग लगाता है और स्‍टंट करते हुए उलटा हाथ के बल खड़ा हो जाता है।

/ Updated: Oct 16 2020, 12:53 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क।  मुंबई (Mumbai) के उपनगर कांदिवली (Kandivali) में एक ऊंची बिल्डिंग के किनारे पर स्‍टंट करने (Performing stunts) के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दज किया गया है। ये लोग  23 मंजिला भारत SRA बिल्डिंग के सबसे ऊपरी फ्लोर पर खतरनाक स्‍टंट कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।  वीडियो में एक शख्‍स स्‍टंट कर रहा था जबकि दो अन्‍य लोग इसे शूट कर रहे थे। एक युवक को 23 मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर के किनारे पर बैठकर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा जा सकता है। ड्रिंक पीने के बाद वह करीब दो फीट की की दूरी पर स्थित किनारे पर छलांग लगाता है और स्‍टंट करते हुए उलटा हाथ के बल खड़ा हो जाता है।