अयोध्या के बाद काशी, मथुरा पर क्या है संघ की रणनीति, मोहन भागवत ने दिया ये जवाब

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले पर फैसला सुनाए जाने के बाद काशी और मथुरा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्या रणनीति है, इस पर संघ प्रमुख ने अपनी बात कही। 

Share this Video

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मसले पर फैसला सुनाए जाने के बाद काशी और मथुरा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्या रणनीति है, इस पर संघ प्रमुख ने अपनी बात कही। भागवत ने कहा, ''हिंदू-मुस्लिम भारत के नागरिक हैं और हम सबको मिलकर रहना है। इस देश को बड़ा बनाना है। संघ कोई आंदोलन नहीं करता बल्कि वह मनुष्य निर्माण का काम करता है। कुछ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है, मेरे अखिल भारतीय अधिकारी बनने के पहले, उसके कारण इस आंदोलन में एक संगठन के नाते संघ इससे जुड़ गया। वो एक अपवाद है। अब आगे हम अपने मनुष्य निर्माण के काम में लग जाएंगे तो ये आंदोलन हमारा विषय नहीं है। इसलिए हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते।'' 

Related Video