जब सड़कों पर दिखा 'अंतरिक्ष यात्री'

बेंगलुरु के यशवंतपुर में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्‍होंने सड़क पर एक एस्ट्रोनॉट को देखा। लोगों का कहना है कि इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह वास्‍तव में चांद की ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों भरी सतह पर चल रहा हो।

Share this Video

बेंगलुरु. बेंगलुरु के यशवंतपुर में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्‍होंने सड़क पर एक एस्ट्रोनॉट को देखा। लोगों का कहना है कि इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह वास्‍तव में चांद की ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों भरी सतह पर चल रहा हो।

दरअसल यह बादल नानजुंदास्वामी का नया आर्टवर्क था। बादल मशहूर आर्टिस्‍ट हैं। उन्होंने इस आर्ट के जरिए बेंगलुरु की खराब सड़कों का मुद्दा उठाने की कोशिश की। लोगों ने उनके इस आर्टवर्क की काफी तारीफ की। देखते ही देखते उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हो गया।

Related Video