कांच तोड़े, पगड़ियां गिर गई... देखें CM के काफिले पर किसानों के हमले का पूरा वीडियो

वीडियो डेस्क। केंद्र सरकार के लाए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को अन्नदाताओं की नारजगी का सामना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करना पड़ा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। केंद्र सरकार के लाए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को अन्नदाताओं की नारजगी का सामना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करना पड़ा। किसानों ने खट्टर के काफिले पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी पर जमकर डंडे बरसाए। इस बीच पुलिसकर्मियों की धक्क-मुक्की भी हो गई। दरअसल यह मामला अंबाला का है, जहां सीएम खट्टर नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही उनका काफिला किसानों के सामने से गुजरा तो किसान मुख्यमंत्री को शांतिपूर्वक काले झंडे दिखाने लगे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सीएम की गाड़ियों को दूसरे रास्ते की और मोड़ दिया। बस इसी बात से गुस्साए किसान उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जब पुलिस ने उनको शांत कराने की कोशिश की तो देखते ही देखते किसान और भड़क गए और जिस गाड़ी में खट्टर सवार थे उसपर डंडे बरसाना शुरू कर दिया। जिसके चलते कई सरदार किसानों की पगड़ियां गिर गईं, जिससे किसान और ज्यादा भड़क गए और पुलिस से धक्का-मुक्की पर उतर आए। पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में कई किसानों को चोटें भी आई हैं।

Related Video