आसमान के इस योद्धा से रात के अंधेरे में भी कांपते हैं दुश्मन, कभी नहीं चूकता इस लड़ाकू विमान का निशाना

वीडियो डेस्क। आसमान का एक ऐसा योद्धा है जिसकी ताकत से दुश्मन देश थर्रा उठते हैं। अपाचे हेलिकॉप्टर, जिसमें इतने खास हथियार लगे हैं। अपाचे रात के अंधेरे में भी दुश्मन को ढूंढकर उस पर अचूक वार करता है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। आसमान का एक ऐसा योद्धा है जिसकी ताकत से दुश्मन देश थर्रा उठते हैं। अपाचे हेलिकॉप्टर, जिसमें इतने खास हथियार लगे हैं। अपाचे रात के अंधेरे में भी दुश्मन को ढूंढकर उस पर अचूक वार करता है। इसे उड़ाने के लिए दो पायलटों की जरूरत होती है। इसके डिज़ाइन के कारण इसे रडार पर पकड़ना बेहद मुश्किल होता है। साथ ही इसमें 16 एंटी टैंक मिसाइल दागने की क्षमता है। और इसके नीचे लगी राइफ़ल से 1,200 गोलियाँ दागी जा सकती हैं।

Related Video