नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हो रहे प्रदर्शन से भारतीय उपग्रह रीसैट-2बीआर1 के लॉन्च तक,100 सेकेंड्स में बड़ी खबरें

देश की बड़ी खबरें 100 सेकेंड्स में

Share this Video

वीडियो डेस्क। राज्यसभा में बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के बीच असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल और मेघालय में प्रदर्शन हुए। असम में हजारों छात्रों ने विधानसभा की तरफ मार्च निकाला। डिब्रूगढ़ में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालात देखते हुए सेना को स्टैंडबाई पर रखा गया है। इसरो ने बुधवार दोपहर 3:25 बजे भारतीय उपग्रह रीसैट-2बीआर1 और चार अन्य देशों के 9 सैटेलाइट लॉन्च किए। यह प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी48 रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया। सऊदी अरामको एपल को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी बन गई। अरामको का शेयर पहले ही दिन 10% चढ़कर 9.38 डॉलर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप 1.88 ट्रिलियन डॉलर हो गया।

Related Video