उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर बोली मायावती, भाजपा के राज में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं

बसपा प्रमुख मायावती ने महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं पर उच्चतम न्यायालय से संज्ञान लेने और इन पर रोक लगाने के लिए केंद्र को फौरन प्रभावी कदम उठाने का निर्देश देने का शनिवार को अनुरोध किया।

Share this Video

लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं पर उच्चतम न्यायालय से संज्ञान लेने और इन पर रोक लगाने के लिए केंद्र को फौरन प्रभावी कदम उठाने का निर्देश देने का शनिवार को अनुरोध किया। उन्नाव (उत्तर प्रदेश) दुष्कर्म पीड़िता की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो जाने के कुछ घंटों बाद मायावती ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राज्यपाल से कानून-व्यवस्था और खासकर महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर लोगों की चिंताओं से सरकार को अवगत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने राज्यपाल से अपने संवैधानिक दायित्वों के तहत मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

Related Video