मन की बात: लाल किले की घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कही ये बात

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित किया। कहा जब मैं ‘मन की बात’ करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं।-हमारी छोटी-छोटी बातें, जो एक-दूसरे को कुछ सिखा जाएं, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो, जी-भर के जीने की प्रेरणा बन जाएं.. बस यही तो है ‘मन की बात’ इसके दौरान गणतंत्र दिवस (26 january ) के दिन लाल किले (lal kila violence, republic day ) पर हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ। इस दिन लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित किया। कहा जब मैं ‘मन की बात’ करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं।-हमारी छोटी-छोटी बातें, जो एक-दूसरे को कुछ सिखा जाएं, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो, जी-भर के जीने की प्रेरणा बन जाएं.. बस यही तो है ‘मन की बात’ इसके दौरान गणतंत्र दिवस (26 january ) के दिन लाल किले (lal kila violence, republic day ) पर हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ। इस दिन लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया।

लाल किले पर हुआ था बवाल
लाल किले पर धार्मिक और किसान झंडे लगाए गए थे. 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल हुआ था। दिल्ली के लाल किला में पर हिंसक प्रदर्शन हुए थें। इस हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Related Video