अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, इस बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को 32वें दिन सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से पूछा कि उन्हें दलीलें पूरी करने में और कितना समय लगेगा। मामले की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि यह सब 18 अक्टूबर तक पूरा हो जाना चाहिए, क्योंकि उसके बाद एक दिन भी अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इससे पहले भी कोर्ट ने कहा था कि वह मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म करना चाहता है, ताकि जजों को फैसला लिखने में 4 हफ्ते का वक्त मिले।अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, इस बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें
 

/ Updated: Sep 26 2019, 07:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बड़ी खबर-1
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को 32वें दिन सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों से पूछा कि उन्हें दलीलें पूरी करने में और कितना समय लगेगा। मामले की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि यह सब 18 अक्टूबर तक पूरा हो जाना चाहिए, क्योंकि उसके बाद एक दिन भी अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इससे पहले भी कोर्ट ने कहा था कि वह मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक खत्म करना चाहता है, ताकि जजों को फैसला लिखने में 4 हफ्ते का वक्त मिले।अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, इस बुलेटिन में देखें 5 बड़ी खबरें

बड़ी खबर-2
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर एनआरसी (नागरिक राष्ट्रीय रजिस्टर) लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी ही राज्य से बाहर जाएंगे। अब इस बयान पर भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन किया। बता दें कि इस बयान के बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली में पूर्वांचल का रहने वाला व्यक्ति घुसपैठिया है, जिसे मुख्यमंत्री बाहर निकालना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल अन्य राज्यों के लोगों को विदेशी मानते हैं। आपको सुनवाते हैं केजरीवााल का वो बयान

बड़ी खबर-3
 उत्तर प्रदेश और बिहार की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि दोनों राज्यों की 2 सीटों पर 16 अक्टूबर को चुनाव होगा। यह दोनों सीटें पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी की मृत्यु के बाद खाली हुईं हैं।जेटली उत्तर प्रदेश से उच्च सदन में भाजपा के सदस्य थे जबकि जेठमलानी बिहार से उच्च सदन में राजद के सदस्य थे।


बड़ी खबर-4
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के साल 2023 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ये मेट्रो भोज मेट्रो के नाम से जानी जाएगी। कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण के लिए मंच पर आए विधायक आरीफ मसूद ने मुख्यमंत्री की ओर देखते हुए कहा- दादा भाई राजा भोज के नाम से कई काम हो चुके हैं और हो रहे हैं। इसलिए मेट्रो प्रोजेक्ट का नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दिया जाए। 


बड़ी खबर-5
बरसात के कारण कीमतों में वृद्धि,प्याज के बाद टमाटर के बढ़े दाम 
बरसात के कारण कीमतों में वृद्धि से पहले प्याज ने देश के आम आदमी को रुलाया, लेकिन अब टमाटर की बारी है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह में टमाटर के दाम में 70 फीसदी का इजाफा हो चुका है। टमाटर के लाल होने से इस त्योहारी सीजन में लोग परेशान हैं। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर बीते कुछ दिनों से खुदरा में 40-60 रुपये बिकने लगा है और आने वाले दिनों में कीमतों में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।