आतंकी का सरेंडरः सुरक्षाबलों ने भरोसा जीता, पानी पिलाया, पिता के गले लगकर रोया, देखें पूरा वीडियो

वीडियो डेस्क। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में एक आतंकवादी ने शुक्रवार को भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। आतंकी के सरेंडर होने की घटना का वीडियो सेना ने जारी किया है। वीडियो में सेना के अफसर आतंकवादी से कहते दिखाई दे रहे हैं कि बेटा डरो मत, गलतियां सबसे होती हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में एक आतंकवादी ने शुक्रवार को भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। आतंकी के सरेंडर होने की घटना का वीडियो सेना ने जारी किया है। वीडियो में सेना के अफसर आतंकवादी से कहते दिखाई दे रहे हैं कि बेटा डरो मत, गलतियां सबसे होती हैं। आतंकवादी का नाम जहांगीर अहमद भट है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आतंकी जहांगीर के सरेंडर के बाद उसका पिता अफसरों के पैर छूकर सेना का शुक्रिया अदा कर रहा है। इस दौरान अफसरों ने कहा कि ये एक गलती थी, अब हम कोशिश करेंगे कि इसकी (आतंकवादी) सारी गलतियां माफ कर दी जाएं। पिता से अफसरों ने कहा कि अब ये इस रास्ते पर आगे ना बढ़े। इस पर जहांगीर के पिता ने कहा कि अगर मेरा बेटा घर से निकला तो सेना सबसे पहले मेरी लाश गिरा दे। इस पर भी अफसरों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

Related Video