मां और बेटी के आगे पस्त पड़ा लुटेरों का दुस्साहस, बाइक से पटककर खूब कूटा

यह CCTV फुटेज वुमेन पॉवर की असली तस्वीर पेश करता है। मां-बेटी ने हिम्मत और सूझबूझ से न सिर्फ खुद को लुटने से बचाया, बल्कि लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। देखिए यह वीडियो और जानिए हिम्मत आपके ही अंदर है।

Share this Video

नई दिल्ली. मां-बेटी की सूझबूझ और बहादुरी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। नांगलोई इलाके के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मां-बेटी ने न सिर्फ खुद को लुटने से बचाया, बल्कि उन्हें पकड़कर नीचे पटक दिया। बाद में पब्लिक की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया। घटना 30 अगस्त की है। अब दिल्ली पुलिस मां-बेटी को इस बहादुरी के लिए सम्मानित करने जा रही है।

ऐसा हुआ था: यह मां-बेटी नांगलोई इलाके में रहती हैं। वे रिक्शे से उतरकर अपने घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उन पर हमला बोला। बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने उनकी चेन खींचने की कोशिश की। लेकिन मां-बेटी ने लुटेरे को पकड़ लिया। इससे उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े। इसके बाद मां-बेटी ने उन्हें उठने नहीं दिया। इसके बाद लोग भी वहीं जमा हो गए। सबने लुटेरों को पहले खूब पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस बीच मौका पाकर दूसरा लुटेरा वहां से भाग निकला।

Related Video