पहले टीचर ने छात्र को पीटा, फिर छात्र की फैमिली स्कूल पहुंचकर किया हिसाब बराबर

सूरत के सिमादा इलाके में स्थित आशादीप स्कूल में टीचर और एक छात्र के परिजनों के बीच मारपीट का शर्मनाक मामला सामने आया है। टीचर ने किसी बात पर छात्र को पीट दिया था। इसके बाद छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर टीचर के साथ मारपीट कर दी।

/ Updated: Sep 26 2019, 01:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सूरत. सिमादा एरिया के आशादीप स्कूल में मंगलवार को टीचर और एक छात्र के परिजनों के बीच मारपीट का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। घटना मंगलवार की है। बताते हैं कि 12वीं का छात्र टॉयलेट में घुसकर चीख रहा था। इस पर टीचर विपुल गजेरा ने आवाज लगाकर उससे इसकी वजह पूछी। छात्र ने टीचर को गालियां बक दीं। इसके बाद टीचर ने स्कूल की लॉबी में ही छात्र को बुलाकर पीट दिया। छात्र का आरोप था कि किसी दूसरे की गलती के लिए उसे मारा गया। छात्र ने घर जाकर इस घटना के बारे में परिजनों को बताया। इस पर परिजन गुस्से में स्कूल पहुंचे और टीचर को पीट दिया। स्कूल के चेयरमैन महेश रमानी ने बताया कि घटना के बाद टीचर को स्कूल से निकाला जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। ये दोनों ही घटनाएं वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई हैं। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।