
दिल्ली में INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
दिल्ली में विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने आज संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। इस प्रदर्शन का मकसद है बिहार में वोटर लिस्ट की Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया और 2024 लोकसभा चुनावों में कथित वोटर फ्रॉड के खिलाफ आवाज उठाना। संसद से लेकर EC मुख्यालय तक यह रैली राजनीतिक माहौल को गरमा रही है। देखिए पूरी रिपोर्ट, जानिए किस तरह विपक्ष ने केंद्र और चुनाव आयोग पर निशाना साधा।