Tahawwur Rana Extradition: 'बिरयानी…' 26/11 के हीरो ने आतंकी के लिए Indian Govt. से की ये मांग
मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Attack) के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका से भारत (India) प्रत्यर्पित किया जा रहा है. कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर भारतीय जांच एजेंसी की टीम तहव्वुर को भारत वापस ला रही है. यहां उसे तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है. लेकिन इससे पहले 26/11 के हीरो मोहम्मद तौफीक ने सुविधाएं न देने की गुजारिश भारत सरकार से की है और उसे जल्द-से-जल्द मौत के घाट उतारने की बात कही है.