
तालिबान सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को क्यों दे डाली खुली धमकी, कहा- 20 साल तक लड़ेंगे
अमेरिका की ओर से बगराम एयरबेस को लेकर की गई डिमांड पर तालिबान का जवाब आया। तालिबान ने बोला 20 साल तक लड़ेंगे पर 1 इंच जमीन भी अफगानिस्तान की अमेरिका को नहीं देंगे। ट्रंप द्वारा बगराम एयरबेस को वापस लेने के बारे में बोलने पर तालिबान के प्रवक्ता ने यह जवाब दिया है। डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को लेकर अमेरिका में पहले तो विशेषज्ञ इसे एक अच्छा कदम मान रहा है। वहीं बगराम एयरबेस को वापस लेना और इसके बाद अमेरिका में यह डिस्कस होना भी शुरू हो गया है कि इस एयरपोर्ट को लेने के लिए लड़ने के स्थान पर जो दूसरे और विकल्प हैं उनको तालिबान को दिया जाए। माना जा रहा है कि तालिबान से लड़ने की जगह अमेरिका उन्हें कई प्रलोभन दे सकता है जो तालिबान के लिए भी फायदेमंद साबित होंगे। आखिर अमेरिका को इससे क्या फायदा होगा और तालिबान कैसे राजी हो सकता है इन तमाम विषयों पर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे ने जानकारी दी।