
I love Muhammad News: Unnao में जुलूस के दौरान बवाल के बाद अब कैसे हैं हालात, क्या था पूरा मामला
यूपी के उन्नाव में आई लव मोहम्मद के नाम पर शुरू हुए धार्मिक जुलूस के बाद बवाल देखा गया। आलम यह हुआ कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ गया। आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और जुलूस को मंदिर के पास से निकालने का प्रयास किया। कथिततौर पर सर तन से जुदा जैसे नारे लगाने पर पुलिस ने एक्शन लिया। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं इस बीच ग्रामीणों और आसपास के लोग दुहाई देते नजर आ रहे हैं कि सब कुछ ठीक है। इसी के साथ अन्य लोगों से भी वह अपील करते नजर आए कि शांति बरकरार रखी जाए। वरिष्ठ अधिकारी भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।