Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
गुजरात के वडोदरा में कार एक्सीडेंट के आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया ने शनिवार को दावा किया कि घटना के वक्त वह 'नशे में' नहीं था। आरोप है कि वडोदरा में गुरुवार रात एक कार और स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार चला रहे युवक रक्षित रवीश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कहा कि “कार दोपहिया वाहन से आगे जा रही थी और दाईं ओर मुड़ रही थी। हालांकि, सड़क पर एक गड्ढा था। इसके परिणामस्वरूप एक कार दूसरे वाहन को छू गई, जिससे एयरबैग खुल गए और फिर आगे हमें कुछ दिखाई नहीं दिया।“
Read More