रात 1.12 बजे 4 साल की बच्ची को रेहड़ी में डालकर ले जाना चाहता था शैतान

लुधियाना में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1.12 बजे एक रेहड़ी वाले ने बुरी नीयत से 4 साल की बच्ची को उठाकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि बच्ची की मां की तत्परता से उसे भागना पड़ा। हालांकि उसे पकड़ लिया गया। यह शॉकिंग घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई।

Share this Video

लुधियाना. यहां के ऋषिनगर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1.12 बजे एक रेहड़ीवाले ने बुरी नीयत से 4 साल की बच्ची को उठाकर भागने की कोशिश की। बच्ची और उसकी मां घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान रेहड़ीवाला वहां पहुंचा। उसने बच्ची को उठाकर रेहड़ी में लिटा दिया। हालांकि खतरे की आहट से बच्ची की मां की नींद खुल गई। उसे पलंग से छलांग मारकर रेहड़ी से अपनी बच्ची को उठाया और चिल्लाने लगी। हालांकि इससे पहले कि लोग बाहर निकलते, रेहड़ीवाला वहां से भाग निकला। लेकिन वो ज्यादा दूर नहीं भाग सका और पकड़ा गया। थाना पीएयू SHO परमदीप सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है। घटना के वक्त वो नशे में था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Video