राजस्थान से शॉकिंग न्यूज: 60 साल के पुजारी की हत्या कर किए कई टुकड़े, 4 बोरों में भरे थे डेड बॉडी पार्ट्स
राजस्थान के धौलपुर जिले से एक शॉकिंग मर्डर का मामला सामने आया है। जहां जंगलों में एक मुस्लिम पुजारी का कई टुकड़ों में शव मिला। हाथ-पैर और सिर-धड़ अलग-अलग पड़े थे। आलम यह था कि जंगल में फेंके गए लाश के टुकड़े, कुत्ते नोच रहे थे।
धौलपुर. राजस्थान से एक और बड़ी खबर आ रही है। खबर धौलपुर जिले से है और खबर ये है कि एक और लाश मिली है कई टुकड़ों में कटी हुई। सिर अलग, धड़ अलग, हाथ पैर अलग कपड़ों में बंधे मिले हैं। तीन से चार बोरे मिले हैं पुलिस को उनमें मानव अंग हैं। हांलाकि अभी सभी अंग नहीं जुटाए जा सके हैं। जंगल से बरामद हुई लाश के बाद से पूरे जिले में सनसनी फैली हुई है। अफसरों की भीड़ लग गई है जंगल में....। मामला धौलपुर जिले के बाड़ी इलाके का है।
लाश के टुकड़े अलग अलग बोरों और थैलियों में भरे थे
बाड़ी पुलिस ने बताया कि इलाके में ही स्थित माता के एक मंदिर में सेवा पूजा करने वाले और वहीं पर रहने वाले साधु महामुद्दीन खान का शव मिला है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर बताया कि खान ने करीब दस साल पहले हिंदू धर्म अपना लिया था और उसके बाद से वह यही रहकर सेवा पूजा करता था। दिन से रात तक कई बार आरती करता था और मंदिर में पूरी देखभाल करता था। ग्रामीणों को भी इससे कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन दो दिन पहले वह लापता हो गया । आज सवेरे उसका शव कंचनपुरा थाना इलाके में स्थित टोंटरी पार्वती नदी के पास मिला। सवेरे ग्रामीण अपने मवेशी चराने गए तो वहां पर से लाश के टुकडे मिले। टुकड़े अलग अलग बोरों और थैलियों में बंद थे। लोकल पुलिस के साथ ही सभी जांच एजेंसियों को मौके पर बुलाया लिया गया है।