गए थे बच्चों को पढ़ाने के तरीके सीखने, लेकर 'नागिन डांस' की ट्रेनिंग लेकर लौटे

ये वायरल वीडियो राजस्थान के जालोर के हैं। यहां स्कूल शिक्षा विभाग ने टीचरों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन रखा था। यहां टीचर नागिन डांस करते देखी गईं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

/ Updated: Nov 28 2019, 04:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जालोर (राजस्थान). यह वीडियो सायला उपखंड में आयोजित टीचरों की ट्रेनिंग के दौरान का है। वैसे तो ट्रेनिंग टीचरों को पढ़ाई के तौर-तरीके सिखाने के लिए रखी गई थी, लेकिन वहां नागिन डांस देखने को मिला। डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें लेडी टीचर नागिन बनकर डांस कर रही हैं, जबकि मेल टीचर सपेरे बनकर बीन बजाने का स्वांग कर रहे हैं। बाकी लोग दर्शक बनकर आनंद उठा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने गंभीरता दिखाई है। प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी व बिशनगढ़ हाईस्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह दहिया को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है।