Video: बालकॉनी में पहुंच गया 200 किलो का सांड, रेस्क्यू करने में टीम की हो गई हालत खराब

वीडियो डेस्क। राजस्थान के पाली के नाडोल में एक 200 किलो वजनी सांड बारिश से बचने के लिए सीढ़ियां चढ़कर मार्केट की बालकॉनी तक पहुंच गया. सकरी जगह होने के कारण सांड वहीं फंस गया. इस दौरान कुछ व्यापारियों के निकलने का रास्ता भी बंद हो गया. 

/ Updated: Sep 04 2021, 11:03 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के पाली के नाडोल में एक 200 किलो वजनी सांड बारिश से बचने के लिए सीढ़ियां चढ़कर मार्केट की बालकॉनी तक पहुंच गया. सकरी जगह होने के कारण सांड वहीं फंस गया. इस दौरान कुछ व्यापारियों के निकलने का रास्ता भी बंद हो गया. ऐसे में सांड को निकालने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा. इसके बाद वेटरनरी डॉक्टर की मदद से सांड को बेहोश कर क्रेन के जरिए नीचे उतारा गया. रेस्क्यू में करीब 4 घंटे लग गए. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.