...और आग की भट्टी बन गया नीम का पेड़, कई दिनों तक यूं ही उठती रहीं आग की लपटें
यह वीडियो राजस्थान के जैसलमेर जिले के बोड़वा गांव का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां लगे एक नीम के पेड़ के खोखले हिस्से से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। यह सिलसिला 3-4 दिनों तक चलता रहा।
जैसलमेर, राजस्थान. यह वीडियो जिले के बोड़वा गांव का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक नीम के पेड़ के खोखले हिस्से से कैसे आग की लपटें उठ रही हैं। 2-3 दिन पहले किसी ने पेड़ से आग निकलते देखी थी। इसके बाद गांववाले पेड़ के पास जुट गए। वे हैरान थे कि पेड़ के अंदर से आग कैसे निकल सकती है? पहले लगा कि किसी ने कोई शरारत की होगी। पेड़ के खोखले तने में कोई ज्वलनशील चीज डालकर आग लगाई होगी। लिहाजा गांववालों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब आग नहीं बुझी, तो वे अचरज में पड़ गए। बाद में फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड भी आग नहीं बुझा पाई, तब लोग इसे चमत्कार मान बैठे। हालांकि माना जा रहा है कि पेड़ के अंदर से कोई ज्वलनशील गैस का रिसाब हुआ या जिससे आग सुलग उठी। खैर, विशेषज्ञ मामले की असलियत पता करने की कोशिश कर रहे हैं।