आग में झोंक राख कर दिए 20 लाख रुपये, अधजले नोटों के साथ ACB की टीम ने किया गिरफ्तार

वीडियो डेस्क।  राजस्थान के सिरोही में आए दिन बड़े-बड़े अधिकारियों को रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस कड़ी में एक तहलीसदार साहब का नया नाम सामने आया है। जिसने छापामारी के डर से किचन में गैस चूल्हे पर 20 लाख रुपए के नोट रखकर जला दिए। 

/ Updated: Mar 26 2021, 08:47 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  राजस्थान के सिरोही में आए दिन बड़े-बड़े अधिकारियों को रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस कड़ी में एक तहलीसदार साहब का नया नाम सामने आया है। जिसने छापामारी के डर से किचन में गैस चूल्हे पर 20 लाख रुपए के नोट रखकर जला दिए। ताकि एजेंजी को कोई सबूत नहीं मिल सके। उसे सूचना मिली थी कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने उसके घर पर छापा मारने आने वाली है।दरअसल, यह घूंसखोर अफसर का नाम कल्पेश जैन है, जो कि सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील में तहसीलदार है। बुधवार शाम ACB की टीम ने  भांवरी के में रेवेन्यू इंस्पेक्टर (RI) पर्बत सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसने पूछताछ में खुलासा किया था कि यह पैसा उसने तहसीलदार कल्पेश जैन के कहने पर लिया है। जिसके बाद  ACB टीम उसके घर पहुंची हुई थी।