खेत में महिला को पकड़कर पटका और फिर बरसाने लगे दनादन लात-घूंसे
यह शर्मनाक वीडियो राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। आपसी विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर एक महिला को लात-घूंसों से जमकर पीटा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है।
बाड़मेर(राजस्थान). यह शर्मनाक वीडियो बाड़मेर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोदावास गांव का है। यहां खेत में जानवर घुसने के विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला की जमकर पिटाई लगा दी। सबने लात-घूंसों से महिला को पीटा। जानवर महिला के थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। बाड़मेर के एएसपी खींवसिंह भाटी ने कहा कि वीडियो संज्ञान में लेकर मामले को जांच में लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना कुछ दिन पुरानी है। वीडियो इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने बनाया था। बाद में उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।