जब खुली जीप में बैठे सैलानियों के पीछे दौड़ी बाघिन तो क्या हाल हुआ, तो देखिए कैसा था वो सीन

रणथंभौर. जंगल में सैलानियों के एक ग्रुप को सुल्ताना नाम की बाघिन ने हैरान कर दिया। जब पर्यटक अपनी खुली जीप से राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में जंगल के की सैर पर निकले थे तो बाघिन ने उनका पीछा कर लिया। खबरों के मुताबिक यह घटना बाघ रिजर्व रे जोन 1 में हुई। हालांकि बाघिन किसी भी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचाई। बता दें कि नियमानुसार वाहन को किसी भी जंगली जानवर से कम से कम 50 माटर की दूरी बना रखनी चाहिए। 


 

/ Updated: Dec 02 2019, 07:58 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रणथंभौर. जंगल में सैलानियों के एक ग्रुप को सुल्ताना नाम की बाघिन ने हैरान कर दिया। जब पर्यटक अपनी खुली जीप से राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में जंगल के की सैर पर निकले थे तो बाघिन ने उनका पीछा कर लिया। खबरों के मुताबिक यह घटना बाघ रिजर्व रे जोन 1 में हुई। हालांकि बाघिन किसी भी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचाई। बता दें कि नियमानुसार वाहन को किसी भी जंगली जानवर से कम से कम 50 माटर की दूरी बना रखनी चाहिए।