खतरनाक पक्षीः सिर पर चोंच मारकर चूसता है खून, हेलमेट पहनकर यहां सड़कों पर घूम रहे लोग
वीडियो डेस्क। अभी तक आपने कई तरह के पक्षी देखे होंगे। आमतौर पर उन्हें देखकर आपके दिल में बहुत सारा प्यार-दुलार भी आता होगा. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में इन दिनों एक सफेद रंग के पक्षी सीगल का भयानक आतंक है, यह पक्षी लोगों के सिर पर वार करके उनका खून निकाल देती है।
वीडियो डेस्क। अभी तक आपने कई तरह के पक्षी देखे होंगे। आमतौर पर उन्हें देखकर आपके दिल में बहुत सारा प्यार-दुलार भी आता होगा. लेकिन ब्रिटेन (Britain) में इन दिनों एक सफेद रंग के पक्षी सीगल का भयानक आतंक है, यह पक्षी लोगों के सिर पर वार करके उनका खून निकाल देती है।इसकी चोंच इतनी मजबूत होती है कि ये इंसानों के सिर पर गहरा घाव कर देता है। साथ ही उनका खून भी चूस लेता है। हालात ऐसे हो गए हैं कि समुद्र किनारे मौजूद लोग हेलमेट या किसी सुरक्षा कवच से अपने सिर को बचाते हुए उस एरिया में घूमते हैं। सभी सीगल के अटैक से बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। सीगल (Seagull) के डर से जहां लोग दीवारों के पीछे छिप जाते हैं, वहीं सीगल को लगता है कि कहीं इंसान उनको कोई नुकसान न पहुंचा दें। इसके शिकार गार्ड या फिर रॉयल मेल के कर्मचारी बन रहे, जिनके पास खतों की डिलीवरी का जिम्मा है। खत पहुंचाने वाले कर्मचारियों के मुताबिक जब वो पैदल निकलते हैं, तो ऊपर से आकर सीगल हमला कर देता है। जिस वजह से उनके सिर में गंभीर चोटें आ जाती हैं।