काबुल एयरपोर्ट: 'अंदर जाने दो, तालिबानी मार डालेंगे' महिलाओं की ये चीखें दिल दहला देंगी
वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान पर तालिबान की दहशत की हर रोज कई वीडियो सामने आ रही हैं। तालिबान के कब्जे के बाद हर किसी को महिलाओं और बच्चों की चिंता है। अभी भी एयरपोर्ट पर हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद हैं देश छोड़कर जाना चाहते हैं।
वीडियो डेस्क। अफगानिस्तान पर तालिबान की दहशत की हर रोज कई वीडियो सामने आ रही हैं। तालिबान के कब्जे के बाद हर किसी को महिलाओं और बच्चों की चिंता है। अभी भी एयरपोर्ट पर हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद हैं देश छोड़कर जाना चाहते हैं। लोगों के जेहन में तालिबान के सालों पहले की क्रूरता का डर अभी भी कायम है। और ये डर कैसा है इस बारे में ये वीडियो आपको बता देगा। ये वीडियो काबुल एयरपोर्ट का है जहां कुछ महिलाएं एयरपोर्ट में घुसने के लिए अमेरिकी सैनिकों से गुहार लगा रहीं हैं। लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अमेरिकी और नाटो देशों की सेनाओं ने बैरिकेडिंग की हुई है। ये सभी सिर्फ अपने देश के नागरिकों को तवज्जो देकर बाहर निकाल रहे हैं। इसी बीच कुछ अफगानी महिलाएं एयरपोर्ट में आने देने की गुहार लगा रही हैं।