
Rohini Acharya: भाई तेज प्रताप को बहन रोहिणी ने दिया जोर का झटका, कहा- BJP में भरे हैं बलात्कारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसे लोग हैं जिन पर गंभीर आरोप हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पार्टी फर्जीवाड़ा कर रही है। साथ ही, नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की। रोहिणी ने अपने भाई तेजप्रताप यादव से अलग राह चुनी है और RJD के लिए चुनाव प्रचार करने का संकल्प लिया है। छठ पूजा विवाद में भी उन्होंने पीएम मोदी को जवाब दिया है। जानिए इस राजनीति से जुड़ी हर बात इस वीडियो में।