घरवालों की इस हरकत पर भड़के सलमान, बोले, 'अब तो जाना ही पड़ेगा घर से बाहर'

सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों को शुक्रवार को लग्जरी टास्क दिया था, जिसमें रश्मि को चोट आई थी।

Share this Video

मुंबई. सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों को शुक्रवार को लग्जरी टास्क दिया था, जिसमें रश्मि को चोट आई थी, जिसके बाद अब शनिवार को आने वाला एपिसोड वीकेंड का वार का एक प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लेते दिखाई दे रहे हैं और गुस्से में वो सिद्धार्थ, आसिम, शहनाज और हिंदुस्तानी भाऊ को समान पैककर घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस घर का गेट भी खोल देते हैं। अब फुल एपिसोड में देखना होगा कि क्या सलमान इन्हें सच में घर से बाहर कर देंगे?

Related Video