बिग बॉस में शादी करने के लिए उतावली हुई पंजाब की कैटरीना, रश्मि बोलीं, '...तू विधवा ही ठीक...

सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। मंगलवार को टेलिकास्ट किए गए शो के एपिसोड में खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताने वाली कंटेस्टेंट शहनाज का स्वयंवर रखा गया था, जिसमें आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई के कारण पूरी गेम पलट गई थी।

Share this Video

मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। मंगलवार को टेलिकास्ट किए गए शो के एपिसोड में खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ बताने वाली कंटेस्टेंट शहनाज का स्वयंवर रखा गया था, जिसमें आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई के कारण पूरी गेम पलट गई थी। अब शो के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें वो अपनी शादी को लेकर काफी उतावली दिखाई दे रही हैं। बता दें, इस टास्क के दौरान घर में हिंदुस्तानी भाऊ और रश्मि देसाई शहनाज के मम्मी पापा बने थे। ऐसे में वीडियो में शहनाज रश्मि से कहती दिखाई दे रही हैं कि क्या सच में उनकी शादी होगी। इसके जवाब में रश्मि उन्हें कहती दिखाई दे रही हैं, 'बेटा अगर तुझे ऐसा ही घर मिलेगा तो तू विधवा ही ठीक है।' इतना कहकर वो ठहाके मारकर हंसनवे लगती हैं। इसके साथ ही वो दो पति और शादी से पहले सुहागरात की बात भी करती नजर आ रही हैं। ये पूरा वीडियो काफी शानदार है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि घरवाले इस टास्क को कंप्लीट कर पाते हैं या फिर आसिम-सिद्धार्थ की वजह से इसे भी और टास्क की तरह रद्द कर दिया जाता है। 

Related Video