एक शो में अपनी मां के दर्द को याद कर रो पड़ा एक्टर, कहानी सुन कोई नहीं रोक पाया अपने आंसू

सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 के इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का ट्विटर पर एक प्रोमो वीडियो मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है। ये एपिसोड मदर्स के लिए स्पेशल होने वाला है। सभी कंटेस्टेंट अपनी मदर के लिए स्टेज पर परफोर्मेंस देने वाले हैं। 

Share this Video

मुंबई. सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 के इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का ट्विटर पर एक प्रोमो वीडियो मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है। ये एपिसोड मदर्स के लिए स्पेशल होने वाला है। सभी कंटेस्टेंट अपनी मदर के लिए स्टेज पर परफोर्मेंस देने वाले हैं। ऐसे में ये एपिसोड और भी खास होने वाला है क्योंकि इसमें 'पति पत्नी और वो' की स्टारकास्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं। प्रोमो वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि सभी कंटेस्टेंट अपनी मां को लेकर कोई ना कोई इमोशनल किस्सा शेयर करते हैं तो इस बीच कार्तिक आर्यन भी अपनी मां को लेकर बताते हैं कि उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर था और तभी वो सबका ऐसे ख्याल रखती थीं जैसे उन्हें कुछ हुआ ही नहीं हो। इतना कहकर एक्टर काफी इमोशनल हो जाते हैं। उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसके साथ ही उनकी को-एक्टर अनन्या पांडे का चेहरा मुर्झा जाता है। बता दें, ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Video