योगी के निर्देश पर तेज हुआ अस्पतालों में निरीक्षण, कुछ इस तरह अस्पताल पहुंचकर राज्यमंत्री ने परखीं व्यवस्थाएं

उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार सुबह सबसे पहले शहर की स्वच्छता की तहकीकात करने के लिये सड़कों पर उतरे और वार्डों में लोगों से भी संवाद किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कूड़े के ढेर को देखकर नाराजगी जताई और जल्द ही उसे वहां से हटवाने के निर्देश दिए। 

/ Updated: May 11 2022, 05:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीतापुर: बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार सुबह सबसे पहले शहर की स्वच्छता की तहकीकात करने के लिये सड़कों पर उतरे और वार्डों में लोगों से भी संवाद किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कूड़े के ढेर को देखकर नाराजगी जताई और जल्द ही उसे वहां से हटवाने के निर्देश दिए। 

शहर के कई वार्डों का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिये उन्होंने ओपीडी में अपना सामान्य मरीजों की तरह पंजीकरण कराया उसके बाद उन्होंने फिजीशियन को दिखाने की बात कहकर अस्पताल में दाखिल हुए। 

राज्यमंत्री ने इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, मेडिकल वार्ड में पहुंचकर मरीजों से बातचीत की  और उनका हाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मरीजों से पूछताछ किया।निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नव निर्मित डायलिसिस यूनिट का जायजा लिया और उसके बाद राज्यमंत्री ने स्वयं को फिजीशियन डॉ. अनुपम मिश्रा को दिखा कर चिकित्सा सलाह भी ली। अस्पताल परिसर में निरीक्षण दौरान मंत्री ने वहां डस्टबीन की कमी होने पर उसे जल्द ही नगर पालिका द्वारा लगवाने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने अस्पताल में सरकारी दस्तावेजों के रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह,एसपी आरपी सिंह,ईओ नगर पालिका वैभव त्रिपाठी व भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

Read more Articles on