मामूली विवाद के बाद दो पड़ोसियों में जमकर हुआ पथराव, वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के चक्कर की मिलक पर उस समय बड़ा विवाद हो गया। जब मामूली कहासुनी को लेकर दो पड़ोसियों में आपस में विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पथराव कर दिया। वहीं दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया गया। मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया।
 

Share this Video

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के चक्कर की मिलक पर उस समय बड़ा विवाद हो गया। जब मामूली कहासुनी को लेकर दो पड़ोसियों में आपस में विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पथराव कर दिया। वहीं दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया गया। मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसके द्वारा थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है, पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों ही पक्षों के लोगों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है। दरअसल जानकारी के मुताबिक, थाना सिविल लाइन इलाके की चक्कर की मिलक पर दो पड़ोसियों में पहले मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों की कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए। वहीं, पथराव होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है। वहीं, घायलों का उपचार हुई पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया है।

Related Video