मिनटों में ही मिट्टी से खिलौना बना देते हैं काशी के कलाकार, देश में नई पहचान बना रही BHU के छात्रों की कलाकारी

सर्व विद्या की राजधानी में विभिन्न संकाय और इन संकाय में छात्र-छात्राओं को कई प्रकार की शिक्षाएं दी जाती है । लेकिन आज हम आपको एक ऐसे संकाय के बारे में बताएंगे जहां बच्चों के कलाओं से आपके घर और आसपास के क्षेत्र की सुंदरता देखते है । जी हां हम बात कर रहे हैं दृश्य कला संकाय के बच्चों की जहां उन्हें अद्भुत कला सिखाई जाती हैं।  

/ Updated: Jun 25 2022, 02:30 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी में विभिन्न संकाय और इन संकाय में छात्र-छात्राओं को कई प्रकार की शिक्षाएं दी जाती है । लेकिन आज हम आपको एक ऐसे संकाय के बारे में बताएंगे जहां बच्चों के कलाओं से आपके घर और आसपास के क्षेत्र की सुंदरता देखते है । जी हां हम बात कर रहे हैं दृश्य कला संकाय के बच्चों की जहां उन्हें अद्भुत कला सिखाई जाती हैं यह बच्चे मिट्टी से बनने वाले खिलौनों से लेकर फिल्मों में आर्टिफिशियल बनने वाले मूर्तियों को भी बनाना सीखते हैं। साथ ही साथ यह बच्चे उन शहरों में भी रंग भरते हैं जिसे देख आप कहते हैं वह क्या शहर है। शहरों में आजकल आप रंग-बिरंगे पेंटिंग और स्टेशनों पर भी आप खूबसूरत चित्र देखते हैं। वह सारे कलाओं को यह बच्चे ही बनाते हैं । इन्हें यह शिक्षा इनके संकाय में विभिन्न कोर्सों के माध्यम से दी जाती है । इन बच्चों ने बातचीत में बताया कि इस कोर्स को करने के पीछे हमारा उद्देश्य था कि हमें यह बहुत अच्छा लगता है साथ ही साथ इस कोर्स में कैरियर भी बहुत है खास बातचीत में बच्चों ने एशियानेट न्यूज के कैमरे पर क्या कुछ बताया देखें पूरी रिपोर्ट