बीच सड़क गरीब को पीटते रहे रईसजादे, पति को बचाने गिड़गिड़ाती रही पत्नी

लखनऊ में रईसजादों का आतंक बदस्तूर जारी है। रविवार रात सड़क पार करते समय जरा सा कार के सामने आने पर कुछ दबंगों ने एक गरीब को जमकर पीटा। हांकी,डंडे से वह गरीब की पिटाई करते रहे

Share this Video

लखनऊ(Uttar Pradesh ). लखनऊ में रईसजादों का आतंक बदस्तूर जारी है। रविवार रात सड़क पार करते समय जरा सा कार के सामने आने पर कुछ दबंगों ने एक गरीब को जमकर पीटा। हांकी,डंडे से वह गरीब की पिटाई करते रहे। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही। दबंगई का ये वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया। यही नहीं दबंगों द्वारा पीटे जा रहे व्यक्ति की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए गिगिडाती रही लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। उसे भी धक्का देकर वहां से भगा दिया गया। सूचना के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मामला इंदिरानगर के खुर्रमनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत फ़रीदीनगर इलाके का है। 

Related Video