फार्मेसी में धांधली से नाराज हुए BHU के छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन

बीएचयू के छात्रों ने आज सिंह द्वार पर बीएचयू प्रशासन का पुतला फूंका छात्रों का कहना था कि उमंग फार्मेसी के धांधली को लेकर हमने विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया था लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की। जिससे नाराज होकर आज हमने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका छात्रों ने कहा गर्भ सुधारे प्रशासन जल्द उमंग फार्मेसी ऊपर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन विद्यालय प्रशासन के खिलाफ चलता रहेगा। 

/ Updated: Aug 05 2022, 07:28 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: बीते दिनों सीएजी के एक रिपोर्ट में विश्वविद्यालय में दवा कंपनी उमंग फार्मेसी द्वारा करोड़ों रूपए के हेराफेरी का दावा किया गया था। जिसको लेकर छात्रों ने कुलपति सहित कई जगहों पर ज्ञापन दिया था। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रहे जिससे नाराज होकर हमने पुतला दहन किया।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रशासन के प्रति छात्रों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन सिंहद्वार पर छात्रों द्वारा किया गया। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में उमंग फार्मेसी के ऊपर सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उमंग को अनुचित 2.44 करोड़ रुपए का लाभ देने का आरोप लगाया ।इसके पहले भी  छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आज़ाद के नेतृत्व छात्रों में कुलपति महोदय को केंद्रीय कार्यालय में जाकर कार्रवाई की मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था। इसी संदर्भ में छात्रों ने मांग किया है कि कि भ्रष्टाचार में लिप्त उमंग फार्मेसी पर तत्काल करवाई करें तथा उसके द्वारा लुटे हुए पैसों की रिकवरी करें जिससे बीएचयू की साख बची रहे। सिंहद्वार पर छात्रों ने विवेक सिंह प्रिंस और कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में पुतला दहन किया। पुतला जाने मुख्य रूप से विवेक सिंह,अभिषेक सिंह, कुलदीप तिवारी पतंजलि आशीर्वाद सुशील आनंद तिवारी, विकाश यादव अभय सिंह , नील, दुष्यंत सौरभ राय, राहुल पाण्डेय आकाश द्विवेदी चिन्मय आदि छात्र मौजूद रहे।