देर रात निजी स्कार्पियो से घर लौट रहे थे भाजपा विधायक, अचानक डंपर से हुई भिड़ंत के बाद हुआ बड़ा हादसा

 चंदौली में गोल्हिया के पास डंपर से भाजपा विधायक (Bjp MLA) कैलाश खरवार (Kailash Kharwar) की स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। भाजपा विधायक कैलाश खरवार और उनके गनर को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

Share this Video

चंदौली: यूपी के चंदौली में गोल्हिया के पास डंपर से भाजपा विधायक (Bjp MLA) कैलाश खरवार (Kailash Kharwar) की स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। भाजपा विधायक कैलाश खरवार और उनके गनर को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कैलाश खरवार वर्तमान में चंदौली के चकिया विधानसभा से विधायक है।

जानकारी के अनुसार चकिया विधायक कैलाश खरवार देर रात चकिया से वापस घर जा रहे थे। गोल्हिया सिकंदरपुर मोड़ के करीब सामने से आ रहे डंपर से स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। विधायक और उनके गनर अनिल सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। विधायक के सिर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई। इस दौरान दो अन्य लोग संजय सिंह और ओम प्रकाश भी चोट घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने सूचना देकर सभी को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जानकारी मिलते ही सीओ शेषमणि पाठक, कोतवाल राजेश यादव हॉस्पिटल पहुंच गए। कुछ ही देर में विधायक के परिजन सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। उधर विधायक की हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Related Video