राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेता बोले- राजनीतिक कुचक्र के चलते किया जा रहा परेशान

राहुल गांधी से हो रही पूछताछ का विरोध कांग्रेस नेताओं की ओर से किया गया। पार्टी के नेताओं ने अयोध्या में कार्यालय के बाहर यह विरोध प्रदर्शन किया। इसी के साथ सरकार पर कई आरोप भी लगाए।

Share this Video

अयोध्या: राहुल गांधी से हो रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियो ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। ये प्रदर्शन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सासंद डॉ.निर्मल खत्री के नेतृत्व में हुआ। इस बीच कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज कराकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के खिलाफ सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही हैं। ईडी ने जबरदस्ती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ सम्मन जारी किया हैं। उन्होंने कहा 2015 में यह प्रकरण बंद कर दिया गया था। केंद्र सरकार के द्वारा इसको बंद किया गया था और अब फिर खोल दिया गया। अकेला राहुल गांधी ऐसा नेता है जो केंद्र सरकार को ललकार रहा है। राजनीतिक कुचक्र के चलते परेशान किया जा रहा है।जिसके चलते कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज किया गया।इसके विरोध में आज हम सभी ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को केवल राहुल गांधी ही रोक सकते है और यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस से डर कर ऐसे कदम उठा रही है, जो निंदनीय है।

Related Video