
Bihar Chunav 2025: RJD MLA जितेंद्र राय से खास बातचीत, रेल कारखाना, चीनी मिल और विकास पर खूब बोले
देखें राजद विधायक जितेंद्र राय का विशेष इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने खुलकर कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल अपने क्षेत्र के विकास में “मजदूरी” की है और अब जनता से अपनी मजदूरी का हक मांगने जा रहे हैं। मढ़ौरा विधानसभा से लगातार तीन बार के विधायक रहे जितेंद्र राय ने इंटरव्यू में सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले “रेवड़ी बांटने” की राजनीति से जनता अब ऊब चुकी है। उन्होंने रोजगार, शिक्षा और किसानों की समस्याओं पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया और विश्वास जताया कि मढ़ौरा की जनता इस बार भी उन्हें सेवा का अवसर देगी। पूरा इंटरव्यू उनके फेसबुक पेज और स्थानीय न्यूज़ पोर्टल्स पर चर्चा का विषय बन गया है.