रपट लिख लो न दरोगा जी...वाले टिक टॉक पर फंसे दारोगा जी, वायरल हो रहा ये Video

वायरल वीडियो के बारे में चौकी इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उनकी दलील थी कि लड़की के काफी अनुनय-विनय पर यह भूल हो गई। अब उन्हें इसका खेद है। वहीं, आज एसपी ने चौकी प्रभारी को तलब किया। साथ ही फटकार लगाते हुए लाइन हाजिर कर दिया।

Share this Video

जौनपुर (Uttar Pradesh) । टिक टॉक दारोगा जी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो केराकत कोतवाली क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी का है। टिक टॉक वीडियो में चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की उनके बगल में आती है और हरियाणवी गीत रपट लिख लो न दरोगा जी...पर नाचते हुए वीडियो बनाती है। वीडियो में चौकी इंचार्ज मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान न मास्क है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रहा है। एसपी ने चौकी प्रभारी को तलब किया। चौकी इंचार्ज की दलील थी कि लड़की के काफी अनुनय-विनय पर यह भूल हो गई। अब उन्हें इसका खेद है। फिलहाल फटकार लगाते हुए एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। 

Related Video