एक बार फिर निरीक्षण पर निकले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचे वहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक व सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग पर मंथन किया।कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिए।  जिस तरीके से कोविड-19 पर विभाग ने जीत हासिल की है और अधिकारियों से ध्यान रखने की बात कही।
 

/ Updated: Apr 25 2022, 04:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंडा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचे वहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक व सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग पर मंथन किया।कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिए।  जिस तरीके से कोविड-19 पर विभाग ने जीत हासिल की है और अधिकारियों से ध्यान रखने की बात कही। आप स्वास्थ्य विभाग के साथ गोंडा की पुलिस कर्मी टीवी की मरीजों को चिन्हित कर उनके इलाज करवाने का काम करें। डाटा फिटिंग करवाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। जो भी कमी स्वास्थ विभाग के अंदर है। उसको सही करने की बात बताई गई है। सरकार का लक्ष्य की सभी को सारी सुविधाएं  जिला अस्पताल में मुफ्त इलाज और सबका साथ सबका विकास को लेकर यह सरकार काम करेगी। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि गोंडा की पुलिस स्वास्थ्य विभाग  के साथ टीवी के मरीजों को चिन्हित करेगी। उन को जिला अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज करवाएंगे। जिले से टीबी मरीज मुक्त करने के लिए विशेष तौर पर उपमख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष हिदायत बरतने को  बताया है।