बिना अनुमति छुट्टी लेकर बैठे थे डॉक्टर, निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने फोन पर ही लगा दी फटकार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार की सुबह यूपी के 'बीमार' स्वास्थ्य महकमे का 'इलाज' करने महमूदाबाद, सीतापुर पहुंचे। उन्होंने महमूदाबाद में बसअड्डे के पास अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया। इसके बाद वह पैदल ही चलकर महमूदाबाद सीएचसी गए।

/ Updated: Apr 22 2022, 04:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीतापुर: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार की सुबह यूपी के 'बीमार' स्वास्थ्य महकमे का 'इलाज' करने महमूदाबाद, सीतापुर पहुंचे। उन्होंने महमूदाबाद में बसअड्डे के पास अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया। इसके बाद वह पैदल ही चलकर महमूदाबाद सीएचसी गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। इस दौरान सीएचसी में ओटी टेक्निशियन, डाक्टर और सफाई कर्मचारी नदारद मिले। इस पर डिप्‍टी सीएम ने नाराजगी जताई। उन्‍होंने सीतापुर सीएमओ व डीजी हेल्थ से शाम तक रिपोर्ट तलब की है। वहीं नदारद कर्मचारियों का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है। 

किसी ने कहा कि वीरेंद्र की ड्यूटी दो बजे से है, यह सुना तो डिप्टी सीएम ने सीएचसी अधीक्षक से ड्यूटी चार्ट मांग लिया। अधीक्षक ड्यूटी चार्ट नहीं दिखा सके तो डिप्टी सीएम ने कहा कि डाक्टर साहब आप मुंह जुबानी कैसे चला सकते हो। गीता देवी एक महीने से अवकाश पर थीं। अवकाश से संबंधित कोई भी कागज सीएचसी अधीक्षक नहीं दिखा सके। डिप्टी सीएम इस बात पर भड़क गए। अवकाश की स्वीकृति पत्र मांग लिया और कहा कि आप मुंह जुबानी अवकाश कैसे दे सकते हो।

जब जान गए, तभी लिख दिया सीएल : रजिस्‍टर चेकिंग के दौरान उन्‍हों बाद में नदारद कर्मचारियों के नाम के आगे सीएल लिखा दिखा। इस पर उन्‍होंने कहा कि आपने सीएल इसी पेन से लिखा है, लिख के दिखाइए। स्याही मिलाओ पेन की। कहा कि महिला अस्पताल के निरीक्षण की खबर मिली तो आपने रजिस्टर कंपलीट कर लिया।

Read more Articles on