मुझे भी अपनी गर्लफ्रेंड के पास जाना है...जहर पीकर थाने पहुंचा शख्स

एक शख्स जहर पीकर थाने पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल किया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मामला आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां 4 दिन पहले 29 नवंबर को 17 साल की गौरी नाम की लड़की की लाश स्कूल परिसर में मिली थी।

Share this Video

आगरा (Uttar Pradesh). एक शख्स जहर पीकर थाने पहुंचा और अपना जुर्म कुबूल किया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मामला आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां 4 दिन पहले 29 नवंबर को 17 साल की गौरी नाम की लड़की की लाश स्कूल परिसर में मिली थी। कॉल रिकॉर्डिंग चेक करने के बाद पुलिस उसके कथित प्रेमी हेती सिंह की तलाश में जुटी थी। सोमवार रात हेती जहर पीकर थाने पहुंचा। उसके हाथ में एक बोतल भी थी। एसपी वेस्ट रवि कुमार ने बताया, हेती ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए कहा कि उसी ने गौरी की हत्या की। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन शादी नहीं हो पा रही थी। इस वजह से दोनों ने साथ मरने का फैसला किया। गौरी आखिरी मौके पर मुकर गई। इसपर हेती को लगा कि गौरी किसी और को पसंद करने लगी है। इसी बात पर उसने लड़क की गला रेत हत्या कर दी। जहर सिर्फ इसलिए पिया क्योंकि वो भी अपनी प्रेमिका के पास जाना चाहता है। पुलिस ने शख्स को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Related Video